OnePlus ने OnePlus 10T 5G के फीचर्स के साथ फोन को 03 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया था।
OnePlus के इस नए डिवाइस को भारत में दो कलर मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन कलर के साथ लॉन्च किया।
OnePlus 10T 5G में कई ऐसे फीचर्स साथ कैपेबिलिटी भी दी जाएगी जो एक साथ 35 ऐप्स को चलाने की अनुमति देगी।
यह डिवाइस AI सिस्टम बूस्टर 2.1 के साथ आएगा, और गेमिंग में बेहतर बनाने के लिए हाइपरबूस्ट फीचर भी दिया हैं।
OnePlus 10T 5G में फुल एचडी+ स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 150W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी भी हैं।
OnePlus 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल(50 MP + 8 MP + 2 MP) का Sony IMX766 सेंसर होगा। यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है।
OnePlus 10T 5G में 16GB LPDDR5 रैम के साथ 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज भी दे रहा हैं।
OnePlus 10T 5G भारतीय बाजारों में 03 अगस्त से अमेजन पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो रहा है, और इसका कीमत 49999/- में खरीत सकता हैं।